बुधवार, 10 जनवरी 2018

दुनिया भर का साहित्य पढ़ने के बाद भी यदि स्वयं की किताब नहीं पढ़ी तो???

दुनियाँ भर के साहित्य को पढ़ने और अनेक उपाधियों को अर्जित करने के बावजूद भी यदि आप अपने जीवन की, अपनी स्वयं की किताब पढ़ने से वंचित रह गए। तो समझ लेना आपका सारा ज्ञान, सारी विद्याएं महाभारत के उस पात्र (कर्ण) के समान हैं जो आवश्यकता पड़ने पर अपने द्वारा अर्जित ज्ञान को ही भूल गया था।
       जीवन की सबसे सुन्दर और सबसे उपयोगी शिक्षा अगर कोई है तो वो है स्वयं का अध्ययन। आज का आदमी स्वाध्याय करना तो जनता है मगर स्वयं का अध्याय पढ़ना नहीं जानता। इससे वह प्रगति के बहुत पास पहुँच कर भी अपने से बहुत दूर चला गया है।
       सुबह जागो तो बिचार करो कि कल मैंने ऐसा कौन सा पाप किया जो रात भर नींद नहीं आई। रात को सोते वक्त बिचार करो कि आज कौन सा पुन्य बना जिसके कारण मै
शांति अनुभव कर रहा हूँ। बिचार करो मेरे कारण किसी की आँखों में आँसू तो नहीं आये। मेरे कारण कितने लोगों के चेहरे पर हँसी आई। अतः जीवन ही वो सच्ची किताब है जिसे पढ़कर आप आनन्द, शांति, और सफलता प्राप्त कर सकोगे।
Despite reading the literature of the world and earning many titles, even if you were deprived of reading your own life, your own book. So, to understand all your knowledge, all the teachings are similar to that of the Mahabharata (Karna) who forgot the knowledge acquired by him when he needed it.
       If one is the most beautiful and most useful education in life, then it is the study of itself. Today's man is a public one, but he does not know how to read his own chapter. It has also moved far away from it even after reaching a lot of progress.
       Wake up in the morning and think of what sin I have committed yesterday that did not sleep during the night. At the time of sleep at night, contemplate what one is making today, due to which I am experiencing peace. Do not worry, I do not have any tears in my eyes. I was laughing at the face of so many people. So life is the true book that you will be able to achieve happiness, peace, and success.

1 टिप्पणी:

  1. जिसने अपने आपको पढ़ लिया उसे फिर किसी और को पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ती

    जवाब देंहटाएं