गुरुवार, 25 जनवरी 2018

धर्म किसे कहते हैं ??..धर्म का पालन करना क्यों आवश्यक है?धर्म का पालन नहीं करने से क्या हानि होती है ??..धर्म के लक्षण क्या है??..

!! धर्म किसे कहते हैं ??..

धर्मम् तु साक्षात भगवत प्राणितम ।
भगवान की आज्ञानुसार आचरण को धर्म कहते हैं । जिन कर्मों के करने से उन्नति हो और सच्चा सुख मिले उन कर्मों के आचरण को धर्म कहते हैं ।

2. धर्म का पालन करना क्यों आवश्यक है???

धर्म का पालन करने से ही मनुष्य उन्नति कर सकता है और सच्चा सुख पा सकता है, अगले जन्मों में क्रमशः उन्नति करते हुए मुक्ति को प्राप्त करता है। इसलिए धर्म का पालन करना आवश्यक है।

3. धर्म का पालन नहीं करने से क्या हानि है ?

धर्म का पालन नहीं करने से मनुष्य दिन पर दिन पतित होता जाता है, उसका जीवन दुखी हो जाता है और अगले जन्मों में पशु या कीड़े मकोडों का जन्म पाता है । धर्म का पालन नहीं करने से यही हानि है।

4. धर्म के क्या लक्षण हैं ?

धर्म के दस लक्षण मनु महाराज ने बताए हैं -धृति,क्षमा,दम,अस्तेय,शौच, इन्द्रिय निग्रह ,धी,विद्या, सत्य और अक्रोध ।

5. धृति किसे कह्ते हैं ?

कष्ट आने पर नहीं घबड़ाना, धीरज रखना , शांत मन से अपने कार्य करते जाना धृति कहलाता है।

6. क्षमा किसे कहते हैं ?

किसी से अनजाने में अपराध हो जाय तो बुरा न मानना, क्रोध न करना, उससे बदले की भावना न रखना क्षमा कहलाता है।

7. दम किसे कहते हैं ?

सुख-दुख में अपने मन को वश में रखना दम कहलाता है।

8. अस्तेय किसे कहते हैं ?

दूसरे की चीज बिना उसकी जानकारी के नहीं लेना अस्तेय कहलाता है।चोरी न करना अस्तेय कहलाता है।

9. शौच किसे कहते हैं ?

घर-बाहर,शरीर,मन और वाणी को साफ रखना शौच कहलाता है।

10. इन्द्रिय निग्रह किसे कहते हैं ?

अपनी इन्द्रियों को वश में रखने को इन्द्रिय-निग्रह कहते हैं ।

11. धी किसे कहते हैं ?

धी का अर्थ होता है-बुद्धि ।अपनी बुद्धि का विकास करना चाहिए। बुद्धि से अच्छी बातें ही सोचनी चाहिए।

12. विद्या किसे कहते हैं ?

विद्या कहते है ज्ञान को। मनुष्य को सत्य ज्ञान प्राप्त करना चाहिए। असत्य ज्ञान को छोड़ देना चाहिए।

13. सत्य किसे कहते हैं ?

सच्चिदानंद श्रीकृष्ण ही पूर्ण-पुरुषोत्तम भगवान हें
सत्य-हरि का नाम सत्य
चेतन-आत्मा के रूप में
          शरीर को जीवित
आनन्द- सुखदाता हें ।

उमा कहुँ मेँ अनुभव अपना
सत्य श्रीहरि जगत सब सपना ।।

14. अक्रोध का क्या अर्थ होता है ?

क्रोध नहीं करने को अक्रोध कहते हैं । किसी भी कारण से मन मे क्षोभ नहीं उत्पन्न होने देना चाहिए।

15. धर्म का बोध किस प्रकार होगा?

धर्म का बोध प्रमाणिक धर्म ग्रन्थों एवं संतों की शरणागति से होगा।

नोट:-धर्म सभी मनुष्यों के लिए लाभकारी एवं उपयोगी होता है जबकि मज़हब कुछ मनुष्यों के समूह के लिये उपयोगी और अन्य के लिये अनुपयोगी एवं अहितकारी होता है। और जो वेदों में वर्णित है और जो गीता, भागवत, रामायण और वेदानुकूल आचरण है वही धर्म है।
         हरे कृष्ण!! 


Who is the religion?

Dharmamu saakat Bhagvat Pranitam
According to God's will, conduct is called religion. The actions of those deeds that are progressing and attaining true happiness are called Dharma.

2. Why is it necessary to follow religion?

Only by following the religion, one can progress and attain true happiness, achieving liberation by progressing gradually in the next life. Therefore it is necessary to follow the religion.

3. What is the harm from not following the religion?

Due to not following the religion, man gets lost day by day, his life becomes unhappy, and in the next life, animals or insects get birth to mokodes. This loss is not followed by religion.

4. What are the characteristics of religion?

Manu Maharaj has told ten characteristics of religion - Dhriti, pardha, Dum, Astya, Shauk, Sankhya Nigrah, Dhi, Vidya, Satya and Akrash.

5. Who do you call Dhiti?

Do not panic, do endurance, do your work with a calm mind when it comes to pain.

6. Who is the pardon?

If someone is unknowingly committed to crime, do not feel bad, do not be angry, forgiveness is not forgiveness.

7. Who do you say?

It is said to keep your mind in control of happiness and misery.

8. Who is the call of Asa?

Do not take the other thing without taking the information of it is called as Astya.Don't ride is called as ASTAY.

9. What is the use of defeats?

It is called toxic to keep home, outside, body, mind and speech clean.

10. What is the sense nirga?

To keep your senses under control is called sensory control.

11. Who are you?

Dhi means the intellect. It should develop your intellect. I should think only good things from intellect.

12. What are the teachings?

Vidya says to knowledge Man should get true knowledge. Must leave untrue knowledge.

13. Who is the truth?

Sachchidanand Shrikrishna is the only Purushottam Bhagwan.
Truth-Hari's Name Truth
In the form of animate soul
          Body alive
Anand - Sukhdar is there

Uma kahoon mein experience
Truth shri rahi jagat sabna sapna ..

14. What does unrest mean?

Not to be angry is called unprofession. There should be no irritation in the mind for any reason.

15. What will be the realization of religion?

Realization of religion will be through the submission of authentic religion books and saints.

Note: Religion is beneficial and useful for all humans, whereas religion is useful for some groups of humans and is useless and harmful to others. And those which are mentioned in the Vedas and that which is Geeta, Bhagwat, Ramayana and Vaidya Practices is the same religion.
         Hare Krishna !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें