मंगलवार, 16 जनवरी 2018

हमे भगवान ने क्या दिया ये समझ लिया तो??????

मनुष्य का मन...
हमारे मन का एक बहुत बड़ा गुण है, कि जो हमारे पास होता है, ये मन उसकी फिक्र कभी नहीं करता ! और जो हमारे पास नहीं होता है, हमेशा हमारा मन उसीकी आकांक्षा से भरा रहता है। मछली जीवन भर जल में रहती है, लेकिन उसे पानी का मूल्य तब तक पता नहीं लगता, जब तक कि उसे पानी से बाहर निकाल नहीं दिया जाता है ।।

मछली को जैसे ही पानी से बाहर किया जाता है, तड़पने लगती है । तब उसे पता लगता है, कि जल ही उसका जीवन है। ठीक उसी तरह हमारा भी, जब तक उम्र का अन्तिम पड़ाव न आ जाये, तब तक हमें भी ये एहसास नहीं होता, कि हमारे पास कितना बहुमूल्य जीवन था ।।।

    जय श्री कृष्ण

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें