नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जन्म- 23 जनवरी, 1897 ई., कटक, उड़ीसा |
हमारे देश के इतिहास में ऐसा व्यक्तित्व जो एक साथ महान सेनापति, वीर सैनिक, राजनीति का अद्भुत खिलाड़ी और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरुषों, नेताओं के समकक्ष साधिकार बैठकर कूटनीतिज्ञ तथा चर्चा करने वाला हो। भारत की स्वतंत्रता के लिए सुभाष चंद्र बोस ने क़रीब-क़रीब पूरे यूरोप में अलख जगाया।
बोस प्रकृति से साधु, ईश्वर भक्त तथा तन एवं मन से देश भक्त थे। ऐसा व्यक्तित्व जिसका मार्ग कभी भी स्वार्थों ने नहीं रोका। जिसके पाँव लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटे। जिसने जो भी स्वप्न देखे, उन्हें साधा और जिसमें सच्चाई के सामने खड़े होने की अद्भुत क्षमता थी।
कांग्रेस के अधिवेशन में सुभाष चंद्र बोस ने कहा-
मैं अंग्रेज़ों को देश से निकालना चाहता हूँ। मैं अहिंसा में विश्वास रखता हूँ किन्तु इस रास्ते पर चलकर स्वतंत्रता काफ़ी देर से मिलने की आशा है।
अंग्रेज़ों का दमन चक्र बढ़ता गया। बंगाल का शेर दहाड़ उठा- दमन चक्र की गति जैसे-जैसे बढ़ेगी, उसी अनुपात में हमारा आन्दोलन बढ़ेगा। यह तो एक मुक़ाबला है जिसमें जीत जनता की ही होगी। अंग्रेज़ जान गए कि जब तक सुभाष, दीन बन्धु, गिरफ़्तार नहीं होते, स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। अंग्रेज़ों ने कहा- सबसे अधिक खतरनाक व्यक्तित्व सुभाष का है। इसने पूरे बंगाल को जीवित कर दिया है।
ऐतिहासिक भाषण
रंगून के ‘जुबली हॉल’ में सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिया गया वह भाषण सदैव के लिए इतिहास के पत्रों में अंकित हो गया, जिनमें उन्होंने कहा था कि-
“स्वतंत्रता बलिदान चाहती है। आपने आज़ादी के लिए बहुत त्याग किया है, किन्तु अभी प्राणों की आहुति देना शेष है। आज़ादी को आज अपने शीश फूल की तरह चढ़ा देने वाले पागल पुजारियों की आवश्यकता है। ऐसे नौजवानों की आवश्यकता है, जो अपना सिर काट कर स्वाधीनता की देवी को भेट चढ़ा सकें। तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा। खून भी एक दो बूँद नहीं इतना कि खून का एक महासागर तैयार हो जाये और उसमे मै ब्रिटिश सम्राज्य को डूबो दूँ”
सुभाष चंद्र बोस का ये घोष वाक्य आज भी हमें रोमांचित करता है। यही एक वाक्य सिद्ध करता है कि जिस व्यक्तित्व ने इसे देश हित में सबके सामने रखा वह किस जीवट का व्यक्ति होगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस सर्व कालिक नेता थे जिनकी ज़रूरत कल थी, आज है और आने वाले कल में भी होगी। वह ऐसे वीर सैनिक थे इतिहास जिनकी गाथा गाता रहेगा। उनके विचार, कर्म और आदर्श अपना कर राष्ट्र वह सब कुछ हासिल कर सकता है जिसका हक़दार है। स्वतंत्रता समर के अमर सेनानी, माँ भारती के सच्चे सपूत थे।
18 अगस्त, 1945 ई., जापान में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई ऐसा बताया जाता पर उनकी मृत्यु को अभी भी एक अनसुलझी गुत्थी के रूप में देखा जाता है उनके समर्थकों को तब भी भरोसा नहीं था कि उनकी मृत्यु जापान में विमान दुर्घटना में हुई और अब भी नहीं होता, दुर्भाग्यवश जाँच अभी भी चल रही है या नहीं इस बारे में कुछ बता पाना मुश्किल है …
Netaji Subhash Chandra Bose
Birth - January 23, 1897, AD, Cuttack, Orissa.
In the history of our country, such a person who is simultaneously diplomatist and discusser of a great commander, a heroic soldier, an amazing player of politics, and the equivalent of the world's most respected men, leaders. For India's independence, Subhash Chandra Bose has woken up almost all over Europe.
Bose was a devotee of nature, god devotee and a devotee of the country with tan and mind. Such a personality whose path has never been stopped by selfish interests. Whose feet never go back to the goal. Whoever dreamed, dreamed and had the wonderful ability to stand in front of the truth.
In the Congress convention, Subhash Chandra Bose said:
I want to remove the English from the country. I believe in non-violence but there is hope of getting independence late in this path.
British suppression chakra increased Bengal's lion will roar - The pace of Daman Chakra will increase, as will the proportion of our movement will increase. It is a match in which the victory will be of the people. The British knew that until Subhash, Din Babu, is not arrested, the situation can not be improved. The British said - The most dangerous personality is of Subhash. It has revived whole Bengal.
Historic speech
The speech given by Subhash Chandra Bose in Rangoon's 'Jubilee Hall' was always written in the papers of history, in which he had said that -
"Freedom Wants Sacrifice. You have sacrificed a lot for independence, but now it is left to sacrifice sacrifices. Today, the need of mad priests is to give independence to the people of their own glory. There is a need for such young people, who can cut off their heads and present them to the goddess of independence. You kill me, I'll give you freedom. Blood is not even two drops so that an ocean of blood is ready and in it I immerse the British empire "
This Ghosh sentence of Subhash Chandra Bose still entices us. This same sentence proves that the person who placed it in front of everyone in the interest of the person, will be the person of that life.
Netaji Subhash Chandra Bose was an all-time leader, whose need was yesterday, today and will be in the coming tomorrow too. He was a heroic soldier who would sing his saga. By doing his thoughts, deeds and ideals, the nation can achieve everything which is entitled. Amar Senani, the freedom fighter, was the true son of Mother Bharati.
It was said that he died in an air crash in Japan on August 18, 1945, but his death is still seen as an unsolved knot, his supporters did not believe that his death was due to an accident in Japan And it still does not happen, unfortunately, it is difficult to tell if the investigation is still going on ...
जन्म- 23 जनवरी, 1897 ई., कटक, उड़ीसा |
हमारे देश के इतिहास में ऐसा व्यक्तित्व जो एक साथ महान सेनापति, वीर सैनिक, राजनीति का अद्भुत खिलाड़ी और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुरुषों, नेताओं के समकक्ष साधिकार बैठकर कूटनीतिज्ञ तथा चर्चा करने वाला हो। भारत की स्वतंत्रता के लिए सुभाष चंद्र बोस ने क़रीब-क़रीब पूरे यूरोप में अलख जगाया।
बोस प्रकृति से साधु, ईश्वर भक्त तथा तन एवं मन से देश भक्त थे। ऐसा व्यक्तित्व जिसका मार्ग कभी भी स्वार्थों ने नहीं रोका। जिसके पाँव लक्ष्य से कभी पीछे नहीं हटे। जिसने जो भी स्वप्न देखे, उन्हें साधा और जिसमें सच्चाई के सामने खड़े होने की अद्भुत क्षमता थी।
कांग्रेस के अधिवेशन में सुभाष चंद्र बोस ने कहा-
मैं अंग्रेज़ों को देश से निकालना चाहता हूँ। मैं अहिंसा में विश्वास रखता हूँ किन्तु इस रास्ते पर चलकर स्वतंत्रता काफ़ी देर से मिलने की आशा है।
अंग्रेज़ों का दमन चक्र बढ़ता गया। बंगाल का शेर दहाड़ उठा- दमन चक्र की गति जैसे-जैसे बढ़ेगी, उसी अनुपात में हमारा आन्दोलन बढ़ेगा। यह तो एक मुक़ाबला है जिसमें जीत जनता की ही होगी। अंग्रेज़ जान गए कि जब तक सुभाष, दीन बन्धु, गिरफ़्तार नहीं होते, स्थिति में सुधार नहीं हो सकता। अंग्रेज़ों ने कहा- सबसे अधिक खतरनाक व्यक्तित्व सुभाष का है। इसने पूरे बंगाल को जीवित कर दिया है।
ऐतिहासिक भाषण
रंगून के ‘जुबली हॉल’ में सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिया गया वह भाषण सदैव के लिए इतिहास के पत्रों में अंकित हो गया, जिनमें उन्होंने कहा था कि-
“स्वतंत्रता बलिदान चाहती है। आपने आज़ादी के लिए बहुत त्याग किया है, किन्तु अभी प्राणों की आहुति देना शेष है। आज़ादी को आज अपने शीश फूल की तरह चढ़ा देने वाले पागल पुजारियों की आवश्यकता है। ऐसे नौजवानों की आवश्यकता है, जो अपना सिर काट कर स्वाधीनता की देवी को भेट चढ़ा सकें। तुम मुझे ख़ून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूँगा। खून भी एक दो बूँद नहीं इतना कि खून का एक महासागर तैयार हो जाये और उसमे मै ब्रिटिश सम्राज्य को डूबो दूँ”
सुभाष चंद्र बोस का ये घोष वाक्य आज भी हमें रोमांचित करता है। यही एक वाक्य सिद्ध करता है कि जिस व्यक्तित्व ने इसे देश हित में सबके सामने रखा वह किस जीवट का व्यक्ति होगा।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस सर्व कालिक नेता थे जिनकी ज़रूरत कल थी, आज है और आने वाले कल में भी होगी। वह ऐसे वीर सैनिक थे इतिहास जिनकी गाथा गाता रहेगा। उनके विचार, कर्म और आदर्श अपना कर राष्ट्र वह सब कुछ हासिल कर सकता है जिसका हक़दार है। स्वतंत्रता समर के अमर सेनानी, माँ भारती के सच्चे सपूत थे।
18 अगस्त, 1945 ई., जापान में एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हुई ऐसा बताया जाता पर उनकी मृत्यु को अभी भी एक अनसुलझी गुत्थी के रूप में देखा जाता है उनके समर्थकों को तब भी भरोसा नहीं था कि उनकी मृत्यु जापान में विमान दुर्घटना में हुई और अब भी नहीं होता, दुर्भाग्यवश जाँच अभी भी चल रही है या नहीं इस बारे में कुछ बता पाना मुश्किल है …
Netaji Subhash Chandra Bose
Birth - January 23, 1897, AD, Cuttack, Orissa.
In the history of our country, such a person who is simultaneously diplomatist and discusser of a great commander, a heroic soldier, an amazing player of politics, and the equivalent of the world's most respected men, leaders. For India's independence, Subhash Chandra Bose has woken up almost all over Europe.
Bose was a devotee of nature, god devotee and a devotee of the country with tan and mind. Such a personality whose path has never been stopped by selfish interests. Whose feet never go back to the goal. Whoever dreamed, dreamed and had the wonderful ability to stand in front of the truth.
In the Congress convention, Subhash Chandra Bose said:
I want to remove the English from the country. I believe in non-violence but there is hope of getting independence late in this path.
British suppression chakra increased Bengal's lion will roar - The pace of Daman Chakra will increase, as will the proportion of our movement will increase. It is a match in which the victory will be of the people. The British knew that until Subhash, Din Babu, is not arrested, the situation can not be improved. The British said - The most dangerous personality is of Subhash. It has revived whole Bengal.
Historic speech
The speech given by Subhash Chandra Bose in Rangoon's 'Jubilee Hall' was always written in the papers of history, in which he had said that -
"Freedom Wants Sacrifice. You have sacrificed a lot for independence, but now it is left to sacrifice sacrifices. Today, the need of mad priests is to give independence to the people of their own glory. There is a need for such young people, who can cut off their heads and present them to the goddess of independence. You kill me, I'll give you freedom. Blood is not even two drops so that an ocean of blood is ready and in it I immerse the British empire "
This Ghosh sentence of Subhash Chandra Bose still entices us. This same sentence proves that the person who placed it in front of everyone in the interest of the person, will be the person of that life.
Netaji Subhash Chandra Bose was an all-time leader, whose need was yesterday, today and will be in the coming tomorrow too. He was a heroic soldier who would sing his saga. By doing his thoughts, deeds and ideals, the nation can achieve everything which is entitled. Amar Senani, the freedom fighter, was the true son of Mother Bharati.
It was said that he died in an air crash in Japan on August 18, 1945, but his death is still seen as an unsolved knot, his supporters did not believe that his death was due to an accident in Japan And it still does not happen, unfortunately, it is difficult to tell if the investigation is still going on ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें