गुरुवार, 11 जनवरी 2018

रिश्तो की डोर बड़ी नाजुक होती है हमेशा संभाल कर रखना चाहिए

ऊपरवाला जिन्हे खून के रिश्ते में बांधना भूल जाता है,
उन्हें सच्चे मित्र बनाकर अपनी भूल सुधार देता है💕
 जिनके पास अपने हैं,
        वो अपनों से झगड़ते हैं...
जिनका कोई नहीं अपना💕
        वो अपनों को तरसते हैं.।
कल न हम होंगे न गिला होगा।
     सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा।💕
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें।
    जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
                The uppermost, who forgets to bind in the relationship of blood,
By making them true friends, they improve their mistakes.
Those who have their own,
They quarrel with each other ...
None of whom
They crave their own ..
Tomorrow we will not be dying or not.
Only silent memories will be silenced.
Let's laugh and see who is laughing.
What will be the decision of life tomorrow?

4 टिप्‍पणियां: